Pan card download online by aadhaar number

E Pan card download by Aadhar number

हेल्लो, दोस्तो स्वागत है आपकी अपनी वेबसाइट पर आज में आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको E pan Card download करना सीखेंगे । 

Note : यह प्रोसेस केवल आप तभी कर सकते है जब आपने अपना पान कार्ड आधार से अप्लाई किया हो । 

घर बैठे फ़ोन या कंप्यूटर से पैन कार्ड कैसे बनाये। 

Pan Card download करने के चरण (स्टेप)

चरण 1 : https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/ePANStatus.html?lang=eng  पर क्लिक कीजिए। 

चरण 2 : "Check Status & Download Pan" पर क्लिक कीजिए। 

चरण 3 : अपना आधार नंबर और captcha दर्ज करें। 

चरण 4 : Submit पर क्लिक कीजिए। 

चरण 5 : अपना आधार verify करने के लिए OTP दर्ज करें। 

चरण 6 : Download Pan पर क्लिक कीजिए। 
आपका पान कार्ड डाउलोड हो जाएगा ।

यह आपको पासवर्ड प्रोटेकशन के साथ मिलेगा pdf को Open करने के लिए आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा ।

पासवर्ड में आपको अपने नाम के पहले 4 अक्षर और किस साल में जन्म हुआ वो दर्ज करना है। 

उदाहरण : 👇

Name : Pal Anil Siyaram
Date of birth : 03/03/2004
Password : PALA2004

Name : Anil Pal
Date of birth : 03/03/2004
Password : ANIL2004

Post a Comment

0 Comments