UAN नंबर एक्टिवेट कैसे करें? UAN पासवर्ड कैसे पता करें?
नमस्कार मित्रों , आज हम इस लेख की सहायता से UAN को एक्टिवटे एवं UAN का पासवर्ड पता करना सीखेगे तो आइये सुरु करते है।
ज्यादा समझने के लिए निचे वीडियो दिया गया है।
सबसे पहले हम UAN नंबर को एक्टिवटे करना सीखेंगे उसके बाद हम पासवर्ड पता करना सीखेंगे।
UAN नंबर एक्टिवेट कैसे करें?
अगर आप अपना uan नंबर एक्टिवटे करना चाहते है। तो आपके पास निम्नलिखित मेसे कुछ डॉक्यूमेंट होना जरूरी है। आधार कार्ड या पैन कार्ड , UAN नंबर या MEMBER ID
- AADHAR
- PAN
- UAN
- MEMBER ID
UAN को एक्टिवेट करने के चरण
चरण 1 : https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाए।
चरण 2 : ACTIVATE YOUR UAN पर क्लिक करे।
चरण 3 : इसमें आपको कुछ जानकारिया दर्ज करनी है जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड , UAN नंबर या MEMBER ID नाम DATE OF BIRTH मोबाइल नंबर निचे दिखाए गए अनुशार।
चरण 4 : क्लिक "GET AUTHORIZATION PIN" उसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उस पर संदेस में पिन आया होगा।
चरण 5 : डिस्क्लेमर पढ़ने के बाद "I AGREE" पर क्लिक करे और पिन को दर्ज करे।
चरण 6 : क्लिक "VALIDATE OTP AND ACTIVATE UAN" अगर आपका UAN पहले से एक्टिवेट नहीं होगा तो आपका UAN एक्टिवेट SUCCESSFULY दिखायेगा।
चरण 7 : आपके मोबाइल पर एक और संदेस आएगा जिसमे आपको आपका UAN नंबर और PASSWORD मिलेगा।
अगर आपको कुछ इस तरह का नोटिस आता है जिसमे आपको दिखायेगा की "UAN IS ALREADY ACTIVATED. USE FORGET PASSWORD LINK IN CASE YOU FORGOTTEN THE PASSWORD"
UAN पासवर्ड कैसे पता करें?
दोस्तों अब हम सीखेंगे की किस तरह आप अपने UAN का पासवर्ड बदल कर अपना मन चाहा पासवर्ड रख सकते हैं।
पासवर्ड बदलने के चरण
चरण 1 : https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाए।
चरण 2 : "FORGOT PASSWORD" पर क्लिक करे।
चरण 3 : ENTER UAN यहां पर अपना UAN नंबर दर्ज करे। और निचे CAPTCHA दर्ज करें। उसके बाद SUBMIT पर क्लिक कर दे।
अगर आपको अपना UAN नंबर याद नहीं है तो यहाँ क्लिक करके जाने➡️ KNOW YOUR UAN⬅️
चरण 4 : यहां आपको आपका REGISTERED MOBILE नंबर दिखयेगा साथ ही आपसे पूछेगा क्या आप इस नंबर पर OTP भेज कर वेरीफाई करे। अगर आपके पास यह नंबर है तो आप "YES" क्लिक करे।
सुचना : अगर आपके पास यह नंबर नहीं है तो आप "NO" करे। इसके बाद यह आपसे आपका नाम आधार या पेन कार्ड नंबर मांगेगा जिसके बाद आप पासवर्ड बदल सकते है।
चरण 5 : जैसे ही आप YES क्लिक करेंगे आपके नंबर पर एक संदेस आएगा जिसमे आपको OTP नंबर मिलेगा। यह आपको OTP डाल कर VERIFY पर क्लिक करना है।
चरण 6 : अब आपको यह NEW PASSWORD डालना है जिसे आप याद रख सके।
PASSWORD के उदाहरण
- YOUR NAME@123
- FATHER NAME@12
- OTHER@123
0 Comments